सीकर। प्रदेश में महिला अपराध और बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं। बीते दिनों जहां जयपुर, दौसा, अजमेर और अलवर जिले में बलात्कार के मामले सामने आए। वहीं राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर महिला से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है।
  थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया, ‘‘आरोपी कांस्टेबल लालचंद वर्तमान में शाहपुरा (जयपुर) के सर्किल अधिकारी के चालक के पद पर तैनात है। आरोपी पीड़ित महिला का पड़ोसी है और उसने 23 वर्षीय महिला का कथित तौर पर बलात्कार एक खेत में 19 अगस्त की रात को किया था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ 20 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था।’’ पुलिस  मामले की जांच कर रही है। साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि तलाशने की कोशिश भी की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल को बृहस्पतिवार शाम गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। यहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत मिलने के बाद अब आगे की कार्रवाई कर वैधानिक कदम उठाये जा रहे हैं।