भोपाल। राजधानी के बैरसिया थाना इलाके मे बिजली बिल की वसूली करने पहुंचे बिजली कर्मचारी के साथ युवक द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। घटना सात दिन पुरानी बताई गई है, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के  खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने की धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर लिया है। बैरसिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायण राठौर एमपीईबी के कर्मचारी हैं। वे बिजली बिल की वसूली साथ ही मीटरों की जांच भी करते हैं। मनख्याई गांव में रहने वाले जुबेर खान का बिजली का बिल बकाया था। इसके साथ ही जुबेर की ओर से यह शिकायत मिली थी, कि उसके खेत की मोटर बार-बार जल जाती है। नारायण राठौर बीती 21 अगस्त को बिल की वसूली करने व शिकायत के निपटारे के लिए जुबेर खान के घर गए थे। मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि कम कैपीसिटी वाली लाइन पर ज्यादा कैपीसिटी की मोटर चलाने के कारण मोटर बार - बार जल रही है। टू-फेस व थ्री-फेस कनेक्शन की बात को लेकर नारायण और जुबेर के बीच विवाद हो गया। इस दौरान गुस्साये जुबेर ने नारायण के साथ मारपीट कर डाली। करीब आठ दिन की जांच के बाद पुलिस ने जुबेर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।,