
अयोध्या । हरियाणा प्रांत से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब की खेप को अयोध्या जिले की पुलिस ने पटरंगा क्षेत्र से बरामद किया। एक डीसीएम से 188 गत्तों में 9332 बोतल शराब बरामद कर पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा के भिवानी जिले के नूनसर बहाल का रहने वाला मनोज है।
एसपी ग्रामीण एसके सिंह ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 22 लाख रुपये है। इस तस्करी के पीछे किसी बड़े नेटकर्व का हाथ होने की आशंका है, जिस पर छानबीन चल रही है। एसएसपी की ओर से टीम को 20 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम लखनऊ-फैजाबाद हाइवे पर रानीमऊ चैराहे के निकट चेकिंग के दौरान डीसीएम को रोक कर तलाशी के दौरान दिया। 188 गत्तों में 9332 बोतलों में कुल 1630 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। डीसीएम में सवार मनोज शराब के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मनोज ने बताया कि वह हरियाणा से तस्करी कर शराब बिहार ले जा रहा था। दो दिन पूर्व वह हरियाणा से बिहार के लिए रवाना हुआ था।