चित्रकूट । जिले में एक अधेड़ गुरुवार देर शाम घर से निकली दो किशोरियों को आरोपी बहलाकर एक सूनसान जगह पर ले गया। इसके बाद वह दोनों के साथ रेप करने लगा। किशोरियों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग आ गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद शुक्रवार को आरोपी को जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मुख्यालय से सटे एक गांव का है। यहां की रहने वाली दो किशोरी गुरुवार को रामघाट के पास मिट्टी के दिए बेच रही थीं। तभी कुबेरगंज शंकर बाजार रहने वाला दीपचंद्र (50) वहां पहुंच गया। आरोपी दोनों किशोरियों को पहले से जानता था। वह दोनों किशोरियों को बहलाकर टेंपो स्टैंड के पास सूनसान जगह पर ले गया। इसके बाद उसने दोनों किशोरियों के साथ रेप किया। किशोरी की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर चैकी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद तीनों को चैकी ले जाया गया। पूछताछ के बाद दोनों किशोरी के परिजनों को बुलाया और पूरे मामले की जानकारी दी। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर आरोपी दीपचंद्र के खिलाफ कोतवाली में रेप का मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को आरोपी का मेडिकल कराया गया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। वहीं चैकी प्रभारी ने बताया कि दोनों किशोरियों का मेडीकल परीक्षण कराने के बाद घर भेजा गया है। आरोपी को कोतवाली भेजा गया था।