भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर राजनैतिक जानलेवा हमले हो रहे हैं। इसका विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं भोपाल जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान, धनेंद्र धुवारे,मनोज पाल, रवि पराशर, आदिम उलम जिला संगठन सचिव, संगठन सचिव ओमप्रकाश पटेल, इशाक खान हुजूर अध्यक्ष, अजय गिरी व जिले के अन्य कार्यकर्ताओं ने कोलार थाना प्रभारी को बिना किसी राजनैतिक दबाव के त्वरित निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। आप नेताओ ने बताया कि बीती 26 अगस्त की शाम दो कार्यकर्ताओं संजीव सक्सेना, आम आदमी पार्टी भोपाल के वार्ड 83 के वार्ड अध्यक्ष एवं नीरज मेहरा पर शहर के कोलार थाना क्षेत्र में जानलेवा हमले किए गए। संजीव सक्सेना पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया और वह गम्भीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाये गए हैं। घटना स्थल के नजदीकी पास लगे सीसीटीव कैमरे से प्राप्त फुटेज से यह साफ नजर आ रहा है, कि हमलावर घटना को अंजाम दे कर भाग रहे हैं, और वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने कोई हरकत नहीं की। घायल संजीव सक्सेना ने हमलावरों में मुख्य रूप से तरुण सिंह, आदित्य होंडा, आकाश गर्ग तथा चार-पांच अज्ञात लोगों के शामिल होने की बात कही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर इस तरीके के हमले पूर्व में भी दो बार हो चुके हैं परंतु आरोपी की गिरफ्तारी एवं जांच में पुलिस का रवैया निराशाजनक रहा है।