बिलासपुर । राखी के दिन कोटा थाना क्षेत्र में पटैता के जंगल में लाखों रुपए का जुआ चल रहा था। पुलिस के पहुंचते ही 40 में से अधिकांश जुआरी लाखों रुपए समेटकर भाग निकले। सिर्फ 7 जुआरी ही पुलिस के हाथ लगे। जिनसे 85 हजार रुपए नगदी व ताशपत्ती जब्त की गई। वहीं मौके से 17 बाइक और 1 कार भी बरामद हुई। कोटा पुलिस ने आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जिले के जंगल , रेस्ट हाउस , होटल और खेतों में रोजाना लाखों रुपए का फड़ चल रहा है। बाकायदा जुआडिय़ों को पान - गुटखा और सिगरेट से लेकर शराब तक परोसी जाती है। वहीं खेल में किसी तरह की रुकावट ना आए इसलिए फड़ चलाने वाले पुलिस से बचने के लिए लगातार निगरानी रखने का काम करते रहते है। जुआरियों में से ही कोई सदस्य जब पुलिस से मुखबिरी करता है तब जाकर पुसी रेड मारती है।