बिलासपुर । बिलासपुर सिंधी सेंट्रल पंचायत चुनाव में मतदान करने आम जनता को मिले हक चाहिए सिंधु जन जागरण संघर्ष समिति सिंधु जन जागरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया विगत कई वर्षों से सेंट्रल पंचायत का चुनाव बिना पारदर्शिता के हो रहा है पूर्व में हमारे वरिष्ठ सदस्यों द्वारा हर 2 वर्षों में सेंट्रल पंचायत का चुनाव किया जाता था। जिसमें समाज के प्रत्येक नागरिक वोट देने का अधिकार रखते थे हर परिवार से एक व्यक्ति को जो बंधन देता था उन्हें वोट देने का अधिकार दिया जाता था, उसके एवज में उनके परिवार में शादी विवाह या गमी खुशी समाज द्वारा बर्तन धर्मशाला आदि व्यवस्था दी जाती थी।
ताकि समाज में एकता बनी रहे अभी विगत कुछ वर्षों से पंचायत के चुनाव में पारदर्शिता बनी हुई है जन जागरण समिति द्वारा 15 सिंधी पंचायतों से 1 बिरादरी पंचायत मिलाकर सर्वे किया गया तो समाज के सभी नागरिकों ने इस वर्ष आम सिंधी समाज के लोगों से झूलेलाल मंगलम में चुनाव करवा कर नए अध्यक्ष का चयन किया जाए ऐसा सर्वे करने के बाद समाज के सभी लोगो की मांग की जा रही है। और इस मांग को लेकर समाज के सभी लोगो ने समर्थन दिया है समर्थन देने में मुख्य रूप से हेमराज मोटवानी मनीष गुरबाणी तरुण श्याम दासानी मनोहर में हरचंदानी जामन चेतानी दिनेश आहूजा वरिष्ठ पत्रकार मुरली के स्वामी अजय बजाज अनिल बजाज अमर रूपानी शत्रुघ्न चंदानी भरत चंदानी शंकर नाग देव बंटी पंजवानी दौलत पंजवानी आदि ने भी समर्थन किया है।