नई दिल्ली : क्रिसमस के दिन ‘सुशासन दिवस’ मनाए जाने के चलते स्कूलों को खुले रखने के लिए कहने संबंधी खबरों पर उठे विवाद के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस दिन आयोजित गतिविधियों से क्रिसमस की छुट्टी में अवरोध नहीं पड़े।

दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत आने वाले अनेक कॉलेजों के अधिकारियों ने हालांकि अनेक कारण गिनाते हुए केंद्र के निर्देश पर अप्रसन्नता जताई। क्रिसमस के दिन स्कूलों को खुले रखने के लिए कहने संबंधी खबर पर उठे विवाद के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कल सभी विश्वविद्यालयों को भेजे पत्र में कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध करंगा कि इस तरह से गतिविधियां संचालित की जाएं कि क्रिसमस की छुट्टियां प्रभावित नहीं हों। सरकार ने 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर ‘सुशासन दिवस’ मनाने का फैसला किया है और अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा है कि क्रिसमस की छुट्टी से पहले सभी गतिविधियां पूरी हो जानी चाहिए।

इससे पहले 12 दिसंबर को भेजे पत्र में मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों को कहा था कि ‘सुशासन को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल’ पर सेमिनार आयोजित किया जाए और भाषण शैली पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। विश्वविद्यालयों से सुशासन दिवस पर 30 दिसंबर तक मंत्रालय को अनुपालन रिपोर्ट देने को भी कहा गया।

मंत्रालय के स्पष्टीकरण के बाद डीयू के कॉलेजों की डीन मालाश्री लाल ने आज कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश दिया कि प्रतियोगिताएं इस तरह आयोजित की जाएं कि क्रिसमस की छुट्टियां प्रभावित नहीं हों। कल मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इन खबरों को निराधार कहकर खारिज कर दिया था कि 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ पर स्कूल खुले रहेंगे। डीयू के अकादमिक कलैंडर के अनुसार 20 दिसंबर से चार जनवरी, 2015 तक अवकाश हैं।