नई दिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 22 वर्षीय एक महिला के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें अब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर ही आरोपियों की गिरफ्तारी की है और मामले की जांच कर रही है। नौकरी दिलवाने का झांसा देकर दो आरोपी गाजियाबाद से पीड़िता को कार में लेकर दिल्ली पहुंचे। राजधानी की सड़कों पर चलती कार में पहले एक आरोपी ने पहले वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद में शास्त्री पार्क के पास कार खड़ी कर दूसरे आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने पहले महिला हेल्पलाइन से मदद मांगी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस के पास आरोपियों की कार का नंबर भी था। सपना (22)(बदला हुआ नाम) पति के साथ पिछले छह माह से किराए के मकान में गाजियाबाद इलाके में रहती है। इसका पति ट्रक चालक है, जो फिलहाल मध्य प्रदेश में काम कर रहा है। सपना घरेलू सहायिका का काम करती है। उसे दूसरी नौकरी की तलाश थी। कुछ दिनों पूर्व एक अंजान नंबर से सपना के मोबाइल पर कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम रोहित बताया और उससे नौकरी के बारे में पूछा। आरोपी ने बताया कि उसके भाई की दिल्ली में कपड़ों की दुकान है, वह उसकी नौकरी वहां लगवा देगा। बदले में उसे अच्छी सैलरी मिलेगी। पीड़िता ने पहले तो इंकार किया, लेकिन बाद में वह तैयार हो गई। 16 अगस्त को पीड़िता ने आरोपी को कॉल कर नौकरी के लिए चलने के लिए कहा। आरोप है कि रोहित कार से गाजियाबाद के लालकुंआ पहुंच गया। वहां उसने सपना को कार की पिछली सीट पर बिठाया। आगे कार दूसरा युवक चला रहा था। पूछने पर रोहित ने उसे दोस्त बताया। इसके बाद आरोपी कार लेकर दिल्ली आ गया। आरोपी कार को दिल्ली की सड़कों पर घुमाता रहा। इस दौरान आरोपी ने कार की पिछली सीट पर सपना के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने पीड़िता को बुरी तरह पीटा। इसके बाद कार को शास्त्री पार्क के पास रोककर दूसरे युवक ने भी कार में ही सपना के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद किसी को भी कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए।