जयपुर । मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में ऊर्जा विभाग की राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने विद्युत कम्पनियों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गत दिनों में मानसून की कमी तथा कोयले की कम आपूर्ति के कारण समस्या आयी है । फिर भी राज्य में विद्युत की उच्चतम मांग की पूर्ति हेतु एनर्जी एक्सचेंज से मंहगी दर पर बिजली खरीदनी पड़ रही है जिससे की डिस्कॉम पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ता है। मुख्य सचिव ने कहा कि ऐेसे समय में बिजली की कटौती कम से कम हो एवं आवश्यक सेवाओं बाधित नहीं हो , यही मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिये। वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने कहा की बिजली कम्पनियों के आर्थिक संकट को देखते हुए सभी डिस्कॉम एवं राज्य उत्पादन निगम को अनावश्यक खर्चो से बचना चाहिए तथा स्वयं का वित्तीय प्रबंधन कुशल करना चाहिए।