जयपुर । जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री तथा प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में फ्लैगशीप एवं योजनाओं समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे मुख्यमंत्री घोषणा व बजट घोषणाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करें एवं महत्वपूर्ण एवं बड़े कार्यो की पूर्ण सूचना जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं। 
उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर जिला प्रशासन व चिकित्सा अधिकारियों से की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि रक्षाबंधन त्यौहार पर दक्षिण से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं आरटीपीसीआर करवाएं।  उन्होंने कहा कि वे सभी बीसीएमओ को निर्देश जारी करें की वे जिले में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच आवश्यक रूप से करवाएं। उन्होंने सभी उपस्थित प्रधानगणों से भी कहा कि वे ग्राम पंचायत स्तर तक इस संबंध में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि वे सभी ब्लॉक के स्कूल के संस्था प्रधानों को निर्देशित करें और अध्यापको को प्रभारी बनाएं।  प्रभारी मंत्री ने कोविड महामारी के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार योजना की समीक्षा की और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक से कहा कि वे पालनहारो का वर्ष में एक या दो बार भौतिक सत्यापन आवश्यक रूप से कराएं जिससे वास्तविक पालनहारो को सरकार की योजना का लाभ मिल सके। प्रभारी मंत्री ने बैठक में खाद्य सुरक्षा की समीक्षा की और योजना से लाभांवित हो रहे परिवारों की जानकारी ली। उन्होंने खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों को जोडऩे, वन नेशन वन राशन कार्ड एवं राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने व जन आधार कार्ड की विस्तृत जानकारी जिला रसद अधिकारी से ली।