भोपाल । मध्य प्रदेश की चयनित महिला शिक्षक कल या‎नि बुधवार को सीएम ‎‎शिवराज को राखी बांधेंगी और ‎‎गिफ्ट में म‎हिला ‎शिक्षिक जल्दी ही ‎नियु‎क्ति की मांग करेंगी। राजधानी भोपाल पहुंचकर ये म‎हिलायें सीएम ‎शिवराज को राखी बांधेंगी। दरअसल, पूरे प्रदेश के चयनित शिक्षक पिछले 3 साल से अपनी नियुक्ति बाट ‎निहार रहे हैं, ले‎किन अब तक कोई फैसला नहीं ‎लिया गया। साथ ही सरकार से लगातार नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। वहीं नियुक्ति की मांग को लेकर इनके द्वारा लगातार आंदोलन और धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। जिसके बाद चयनित शिक्षकों को सरकार की ओर से नियुक्ति का आश्वासन भी मिला है। वहीं चयनित महिला शिक्षक बुधवार को भोपाल पहुंच रही हैं और मुख्यमंत्री को राखी बांधेंगी। राखी के तोहफे के बदले बहनें भाई शिवराज से जल्दी नियुक्ति देने की मांग करेंगी। चयनित शिक्षक संघ की मांग है कि मेडिकल ऑफिसर्स के तर्ज पर उन्हें भी नियुक्ति दी जाए। हालांकि मांगे नहीं मांगने पर उन्होंने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी है।