बिलासपुर । 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर शासन द्वारा शराब बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध का फ़ायदा उठाकर आरोपी सलीम खान पिता मुन्ना खान उम्र 20 साल चिंगराजपारा सरकंडा थाना निवासी को सरकंडा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध देसी शराब 33 पाव (प्रत्येक 180 द्वद्य भरा हुआ) के साथ घटनास्थल अमरैया चौक कुंदरूबादी से जप्त कर 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं.बिक्री रकम 450/-भी जप्त की गई हैं. कार्यवाही में सरकंडा थाना के प्र आर धर्मेंद्र शर्मा, आर भागवत चंद्राकर का प्रमुख योगदान रहा.