
जयपुर । देश के 75 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार ने स्वयं के निवास पर देश की शान का प्रतीक तिरंगा फहराया। घ्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर अभय कुमार ने पुलिस गार्ड की सलामी ली और देश की आजादी के लिये अपने प्राणों का बलिदान करने वालें शहीदों को याद किया।प्रमुख शासन सचिव ने अपने माता-पिता के साथ उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।