
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार आधिकारिक तौर पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा बदलाव किया है और अब लोगों तक अपनी और पार्टी की बातें पहुंचाने के लिए तीन प्रवक्ताओं को नियुक्त किया है। बहुजन समाज पार्टी में अभी तक कोई भी आधिकारिक प्रवक्ता नहीं था। अभी तक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ही कोई बयान जारी करते थे, लेकिन अब बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए तीन प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने डॉ. एमएच खान, धर्मवीर चैधरी तथा फैजान खान की पार्टी के प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति की है।