भोपाल। राजधानी के जहॉगिराबाद थाना इलाके मे स्थित पुरानी जेल के पास पहाड़ी पर झाड़ियों में नवजात के शव को फेंकने वाले अज्ञात लोगों की तलाश के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी है। बताया गया है कि मृवत नवजात के बारे में जानकारी मिली है, कि उसे पैदा होते ही फेंक दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने जहांगीराबाद, एमपीनगर और अरेरा हिल्स के आसपास स्थित कई निजी अस्पताल को जॉच के दायरे मे लेते हुए इन अस्पतालो का रिकार्ड खंगालते हुए यह जानकारी जुटा रही है, कि इनमें 24 से 72 घंटे में कितनी महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस मासूम को फैकने वालो वालो तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। घटना की जानकारी देते हुए जहांगीराबाद थाना पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली कि पुरानी जेल के सामने पहाड़ी पर प्लास्टिक के झोले के अंदर किसी का शव पड़ा है, ओर शव के आसपास जानवर घूम रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने झाडियो मे पडे लाल रंग के झोले को खोलकर देखा तो उसमें नवजात का शव नजर आया। पुलिस का कहना है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद ही फेंक दिया गया है। उसकी गर्भनाल तक लगी हुई है। पुलिस को आशंका है कि लोक लाज के डर से किसी अविवाहित मां ने जन्म के बाद ही नवजात को फेंक दिया होगा। हालांकि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।