जयपुर में सगाई के बाद लड़की के परिजनों दे दहेज मांगने का मामला सामने आया है। ससुराल वालों ने बेटे को बिजनेस खुलवाने के लिए 65 लाख रुपए मांगे। बेटी के पिता दहेज की मांग सुनकर दंग रह गए। यह सुनकर पूरा परिवार सदमे में आ गया। पिता बीमार रहने लगे। आखिर कोर्ट से इस्तेगासे से प्रतापनगर थाने में युवती ने कोटा निवासी अभिमन्यु, विजय, अनिरूद्ध समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रतापनगर के बुद्धसिंहपुरा की रहनी वाली 24 साल की युवती ने बताया कि वह जयपुर में फैशन डिजाइनर है। उसकी सगाई कोटा में अभिमन्यू के परिवार में हुई थी। उन्हें बताया था कि लड़का जयपुर में इवेंट का काम करता है। उसका कोटा में भी बड़ा बिजनेस है। कोरोना के समय में युवती के पिता ने सगाई और शादी करने से मना कर दिया था। सगाई करने के लिए वर पक्ष दबाव बनाने लगा। तब युवती के पिता ने दबाव में आकर सितम्बर 2020 में सगाई कर ली। फिर वे शादी करने का दबाव बनाने लग गए। लड़की के पिता ने लॉकडाउन और सरकार की गाइडलाइन की बात कही। उनसे कहा कि वे शादी धूमधाम से करेंगे। थोड़ा इंतजार कर ले। वर पक्ष शादी करने पर अड़ा और दबाव बनाता रहा। इस बीच सगाई के कुछ दिन बाद लड़के के पिता फोन पर दहेज की मांग करने लगे।

धीरे-धीरे डिमांड बढ़ने लगी सदमे में आया पिता

युवती ने बताया कि वर पक्ष की ओर से रोजाना रुपए मांगे जाने लगे। कभी कैटरिंग तो कभी बिजनेस के नाम पर पैसे मांगे जाने लगे। उन्होंने कहा कि वे बेटे को कोटा में बड़ा बिजनेस कराना चाहते हैं। उन्होंने 65 लाख रुपए की डिमांड की। यह सुनकर युवती के पिता सदमे में आ गए। उन्होंने कहा कि इतने रुपए वे कैसे और कहां से लाएगे। वे रुपए देने की जिद पर अड़ गए। युवती के पिता बीमार रहने लग गए। हाई बीपी रहने लगा।

आखिरकार युवती ने दहेज मांगने वाले लड़के से शादी करने से मना कर दिया। युवती ने हिम्मत जुटाते हुए कोर्ट में इस्तेगासे से मामला दर्ज कराया। जो सोमवार को प्रतापनगर थाने में दर्ज किया गया।