
खरगोन मध्यप्रदेश के खरगोन में एक सिरफिरे युवक ने ATM में आग लगा दी। वह ATM के भीतर गया, बोतल से पेट्रोल निकालकर मशीन पर छिड़क दिया। इसके बाद गेट पर खड़े होकर माचिस जलाकर फेंक गया। आग के कारण ATM मशीन का फाइबर वाला ऊपरी हिस्सा जल गया, लेकिन कैश सुरक्षित रहा। पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया। घटना के वक्त कई लोग बाहर कतार में भी लगे थे। मामले में फ्रेंचाइजी कंपनी ने पुलिस थाने में शिकायत की है।
घटना खरगोन के बिस्टान रोड पर कॉलेज के सामने स्थित ATM में सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे की है। एक सिरफिरे युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के समय लाइन में लगे कई लोग लगे थे, लेकिन किसी ने उसे नहीं रोका। बाद में आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पाया। इस दौरान भी आरोपी ATM के बाहर खड़ा रहा। कुछ देर बार वह पैदल बिस्टान रोड की ओर बढ़ गया।
सामने आया CCTV फुटेज
CCTV फुटेज के वीडियो में नजर आ रहा युवक पहनावे से शिक्षित लग रहा है। उसके पास एक काले रंग का बैग भी नजर आ रहा है, लेकिन उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया यह किसी को समझ नहीं आ रहा है।
पहले भी हो चुकी है ATM में घटना
जिले में इससे पहले बिस्टान और एबी रोड के मगरखेड़ी क्षेत्र में ATM में तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी है। 7 मार्च 2019 की रात बिस्टान के स्कूल रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ATM को अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया था। मगरखेड़ी क्षेत्र में भी ATM को नुकसान पहुंचाया गया था।