
कीमती धातुओं में वैश्विक बिकवाली को देखते हुए भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। आज एमसीएक्स पर सोना वायदा 1.3% या 600 रुपये गिरकर चार महीने के निचले स्तर 46,029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 1.6% या 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 63,983 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। पिछले सत्र में सोने और चांदी में क्रमश: 1,000 और 2,000 रुपये की गिरावट आई थी।
अगर सर्राफा बाजारों की बात करें तो सोना अपने ऑल टाइम हाई से 8600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। इस दौरान चांदी भी 9300 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टूट चुकी है। पिछले एक हफ्ते में सोने-चांदी, दोनों की चमक फीकी पड़ी है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव करीब 800 और चांदी का भाव करीब 1400 रुपये टूट चुका है।
वैश्विक बाजारों में सोने की दरों में आज 4.4 फीसद तक की गिरावट आई है। सत्र में पहले 1,684.37 डॉलर को छूने के बाद हाजिर सोना 2.3% गिरकर 1,722.06 डॉलर प्रति औंस हो गया। शुरुआती कारोबार में 7.5% की गिरावट के बाद चांदी संभली और 2.6% गिरकर 23.70 डॉलर पर थी।
वहीं आज सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2021-22 ..सीरीज की पांचवीं किस्त खुलकर 13 अगस्त को बंद होगी। इसके निपटान की तिथि 17 अगस्त, 2021 रहेगी। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम अतिरिक्त छूट मिलेगी। इससे पहले सीरीज चार के लिए निर्गम मूल्य 4,807 रुपये प्रति ग्राम था। यह 12 जुलाई को खुलकर 16 जुलाई को बंद हुआ था।