
नई दिल्ली । कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी हैं। पार्टी 4 लाख स्वास्थ्य स्वंयसेवकों की एक फौज तैयार कर रही है। जो दो लाख से ज्यादा गांव तक पहुंचकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मदद करेगी। पार्टी इन स्वंयसेवकों को एक हेल्थ किट भी देगी, इनमें ऑक्सीमीटर समेत तमाम मेडिकल इक्विपमेंट होंगे। वहीं, इसमें एक ऐसी किट भी होगी जिससे आप घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते हैं। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, भाजपा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अपने कार्यकर्ताओं की एक विशेष टीम तैयार कर रही है। जिसे 'स्वास्थ्य स्वयंसेवक' का नाम दिया है। इन स्वयंसेवकों को कोरोना से रोकथाम, अस्पतालों की स्थिति, वैक्सीनेशन प्रोग्राम सहित कोरोना संक्रमण का कैसे पता करें इसकी विस्तृत ट्रेनिंग दी जा रही है। पार्टी इस कार्यक्रम के लिए मंडल और देश के हर जिले से चार सदस्यों का चयन करेगी। इसमें जिन कार्यकर्ताओं का चयन होगा इनमें एक डॉक्टर, एक महिला, एक आईटी सेल से जुड़े लोग और एक सामान्य कार्यकर्ता को जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत अब तक पांच हजार हेल्थ प्रोफेशनल और गांवों में 30 हजार कार्यकर्ता जुड़ चुके हैं। इसके अलावा 78 हजार स्वयंसेवक गांव और 21 हजार स्वास्थ्य स्वयंसेवक शहर से जोड़े गए हैं। ये स्वास्थ्य कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर लोगों को कोरोना के प्रोटोकाल के बारे में समझाएंगे। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो उसका इलाज कैसे होना चाहिए और उसे कहां ले जाना चाहिए इसकी व्यवस्था भी ये स्वास्थ्य स्वयंसेवक करेंगे।