पूर्णिया । ‎बिहार के पु‎र्णिया में बैखोफ अपरा‎धियों ने कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां को घर से बुलाकर ‎दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। ‎इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। यह सूचना ‎मिलते ही पु‎लिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयाना ‎किया। साथ ही गुड्डू का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के ‎लिये भेज ‎दिया। यह घटना मधुबनी ओपी के धोबिया टोला राजेंद्र नगर की है। बताया जा रहा है ‎कि मधुबनी काली प्रसाद टोला के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ अपराधी गुड्डू मियां से हाथापाई कर रहा है और इसी क्रम में उसी समय उसकी गोली मारकर हत्या की गई। यह घटना मृतक के घर से महज करीब आधा ‎किलोमीटर दूर घटी है। अपरा‎धियो ने उन्हें फोन कर बुलाया था। जानकारी के मुता‎बिक,  गुड्डू मियां को 10 से अधिक गोली मारी गई थी जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटनास्थल पर कई जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिजनों में काफी आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने मधुबनी बाजार में शव को रखकर एनएच 107 को जाम कर दिया। लोगों ने यहां जमकर हंगामा और तोड़फोड़ भी किया। 
इस वारदात के बारे में मृतक के भाई शोएब उर्फ रिंकू ने कहा कि अपराधी राहुल रजक, छोटू यादव समेत कुछ लोगों ने मिलकर उनके भाई की गोली मारकर हत्या की है। उन्होंने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है जमीन विवाद के कारण कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की है। 35 वर्षीय गुड्डू मियां खुद अपराधी किस्म का आदमी था। वह जमीन खरीद-बिक्री की दलाली का धंधा करता था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, जमीनी विवाद, मारपीट समेत अन्य मामलों में एक दर्जन से अधिक अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है। ‎फिलहाल पु‎लिस मामले की जांच कर रही है।