जयपुर । गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने नागरिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सभी जिलों में आपदा त्वरित कार्यवाही टीमें मय आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ तैयार रखने के निर्देश दिए। जाटव ने कहा कि मानसून के दौरान किसी भी आपदा की आशंका के मद्देनजर विभाग को पूरी तरह सतर्क एवं सक्रिय रहना होगा। 
उन्होंने बताया कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां संपूर्ण जिलों को नागरिक सुरक्षा जिला घोषित कर इसे भारत सरकार के द्वारा अधिसूचित भी कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 15 अगस्त 2021 को राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री के द्वारा राष्ट्रपति नागरिक सुरक्षा शौर्य पदक राजस्थान के स्वयंसेवक महेन्द्र सेवदा को प्रदान किया जाएगा। जाटव ने बैठक में विभाग के सुदृढीकरण के लिए 55 अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए इन्हें शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने नागरिक सुरक्षा सेवा नियमों को और बेहतर बनाए जाने के सुझावों पर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बैठक में जमवारामगढ़ के ग्राम दौलतपुरा में राज्य स्तरीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल के रुप में विकसित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। बैठक में आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती कल्पना अग्रवाल, सहायक शासन सचिव डॉ. प्रभा व्यास एवं उपनिदेशक डॉ. गोवर्धन लाल शर्मा मौजूद थे।