भोपाल। राजधानी के नजीराबाद इलाके से परिचित द्वारा युवती का अपहरण कर उसे भोपाल लाकर उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है राजधानी लाकर आरोपी ने उसे शादी का झांसा देते हुए एक कमरे में एक सप्ताह तक अपने साथ रखकर दुष्कर्म किया, ओर बाद में युवती को उसके घर वापस छोड़ दिया। इसके बाद जब युवती ने उसपर शादी का दबाव डाला तो आरोपी ने उसके सथ शादी करने से मना कर दिया तब पीडीता ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की धरपकड के प्रयास शुरू कर दिये है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती नजीराबाद इलाके के एक गांव में रहती है। पास के ही गांव में उसके रिश्तेदार रहते हैं। अपनी शिकायत मे युवती ने बताया कि उसके रिश्तेदारों के घर पर उसका आना-जाना है। ओर इसी दोरान रिश्तेदार के घर के पास रहने वाले अरुण कुशवाहा नाम के युवक से युवती उसकी दोस्ती हो गई थी। ओर बीते एक साल से दोनों के बीच बातचीत भी होती रहती थी। आरोप हे कि बीती 19 जुलाई को वो रिश्तेदार के घर से अपने घर जाने के लिए रूनाहा बस स्टैंड पहुंची यहां पर उसे अरुण कुशवाहा मिल गया। अरुण ने यहां मिलने के बाद युवती को शादी का झांसा दिया ओर उसे अपनी बातो से बहलाकर अगवा कर नरसिंहगढ़ ले गया। बाद में नरसिंहगढ़ से उसे भोपाल ले आया। भोपाल में एक कमरे में रुकने के बाद यहां पर उसने करीब एक सप्ताह तक युवती साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वो जल्द ही शादी कर लेने का झांसा देता रहा लेकिन शादी नहीं की। दो दिन पहले आरोपी युवती को लेकर वापस गांव पहुंचा। यहां उसने युवती को जल्द ही शादी करने का कहते हुए उसके घर भेज दिया। पीडीता के परिवार वालों ने जब उसके घर से अचानक लापता होने के बारे मे पुछताछ की तो युवती ने अरुण का नाम बताते हुए सारी बात बता दी। अगले दिन परिजन युवती को लेकर अरुण के घर पहुंचे ओर शादी करने को कहा। लेकिन अरुण ने शादी करने से इंकार कर दिया। उसके मना करने पर युवती ने मामले की शिकायत थाने में कर दी। नजीराबाद पुलिस ने अरुण के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।