
नई दिल्ली । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पार्टी ने नए अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी है।खबर हैं कि 31 जुलाई को नई दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी सहित सभी सांसद और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहने वाले है। यह बैठक जंतर मंतर के पास पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में होगी।बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुवार की शाम दिल्ली रवाना हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि जदयू की बैठक में आने वाले सदस्यता अभियान की रूपरेखा पर चर्चा होगी। साथ ही साथ संगठन से मुद्दे भी हल किए जाएंगे। जदयू राष्ट्रीय विस्तार को लेकर अपनी रणनीति बना सकती है। माना जा रहा है कि इसके लिए रणनीति तैयार की जा चुकी है बस रणनीति को अंतिम रूप देना है। इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि जदयू की ओर से बहुत बड़े बदलाव किए जा सकते है।बैठक में आने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। उत्तर प्रदेश में पार्टी की रणनीति क्या होगी इसको लेकर भी फैसला लिया जा सकता है।