छत्तीसगढ़ के PHE मंत्री गुरु रूद्र कुमार का जन्मदिन 23 जुलाई को था। जन्मदिन उनके रायपुर स्थित सरकारी आवास में मनाया गया। रायपुर और आसपास के इलाके से कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी तादाद में आयोजन में शामिल हुए। बंगले में भीड़ थी। यहां न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया न ही किसी ने मास्क लगाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद लगातार इस बात की अपील जनता से करते हैं कि खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें, मगर मंत्री जी के बंगले पर शायद कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखना उचित नहीं समझा गया।एक मंच सजा था, जिस पर बड़ा सा फ्लेक्स लगाया गया था और इस पर लिखा था हैप्पी बर्थडे बॉस। बॉस यानी मंत्री गुरु रूद्र कुमार। समर्थकों ने मंत्री जी की एंट्री का जबरदस्त इंतजाम किया था, जैसे ही मंत्री जी पहुंचे। जबरदस्त नारेबाजी की गई और एक किनारे पर रखे केक को मंत्री जी तलवार से काटते हुए नजर आए। दिन भर चले कार्यक्रम में मंत्री जी ने दर्जनों केक काटे। हाथों में तलवार लेकर मंत्री जी ने तस्वीरें भी खिंचवाई हैं।144 जोगी कांग्रेसियों का तोहफा
मंत्री जी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें सियासी तोहफा भी मिला। अब तक जनता कांग्रेस का झंडा थामने वाले 144 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जॉइन कर लनी। मंत्री जी ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें कांग्रेस के लिए वफादार रहने की कसम दिलाई और बोले आज जन्मदिन के अवसर पर जोगी कांग्रेस के नेता मो. सलमान खान के नेतृत्व में 144 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास दिखाया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके पार्टी से जुड़ने के उपरांत दुर्ग जिले में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और हमारी विचारधारा जन-जन तक पहुंचेगी।
तलवार से केक काटने पर पकड़ लेती है पुलिस
महाराष्ट्र के नागपुर में इसी तरह जन्मदिन पर तलवार से केक काटने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। साल 2020 में एजनी थाने के एक अधिकारी ने इस व्यक्ति की पहचान रहाते नगर के निवासी अमन वकील उफादे के रूप में की थी। देश के कई राज्यों में तलवार से केक काटने के मामले में लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कानून का पालन करवाने वाली सरकार के मंत्री का है।