क्षेत्र के जांबाज कांग्रेसी नेता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद दीक्षित आज पंचतत्व में  विलीन हो गए कल अल्प बीमारी के बाद श्री सुरेश प्रसाद दीक्षित जी का निधन हो गया था वह अपना भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए आज उनके निवास स्थान दीक्षित भवन से उन की शव यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के गायरी मोहल्ले में होते हुए नाका नंबर 2 पर स्थित श्मशान घाट पर पहुंची सड़क के दोनों और अपने लाडले नेता को विदा करने के लिए कतार बंद लोग खड़े हुए थे धीरे-धीरे शव यात्रा अपने मुकाम की ओर बढ़ रही थी रास्ते में कहीं लोग अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पा रहे थे गरीबों के मर्सिया कहे जाने वाले बाबू जी आज उनसे जुदा होकर ऐसी यात्रा पर निकल पड़े जहां से लौट कर आना शायद ही संभव है स्थानीय मुक्तिधाम पर उनके पुत्र एडवोकेट सम्राट ऐवम आकाश दीक्षित ने मुखाग्नि दी उसके पश्चात ,शोक,सभा,मेवरिष्ठ कांग्रेश नेता उमराव सिंह गुर्जर मंगेश शंघाई चंद्रशेखर पालीवाल मोहन गुर्जर मोंटू छाबड़ा पंकज श्रीवास्तव संतोष रत्नाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम सारू,जितेनद,ंजागीरदार,केलाश चांदना अजय दानगढ़ अजय खुराना राधेश्याम कमांडर सहित अनेक नेताओं ने दीक्षित जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक जांबाज व कर्मयोगी नेता खो दिया है दीक्षित जी ने अपने पूरे जीवन काल में रामपुरा नगर व आसपास के क्षेत्र के लोगों की लंबे समय तक सेवा की है सुरेश प्रसाद दीक्षित जी के नाम के बजाय बाबूजी के नाम से प्रसिद्ध थे दीक्षित को जब भी समय मिला उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है कहीं परिवारों को,शासकीय,नोकरियों,का,लाभ,दीलवाया दीक्षित जी रामपुरा नगरपालिका के दो बार अध्यक्ष रहे नगर के विकास में उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता अनेक वक्ताओं ने दीक्षित जी के साथ,साझा,कियै,हुये स्मरण सुनाएं निश्चित रूप से दीक्षित जी कांग्रेस के कद्दावर नेता थे शायद ही समय रहते कांग्रेसी इस रिक्ता को भरपाई गी