भोपाल में धार्मिक भावनाओं को भड़काए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर मुस्लिम धर्म गुरुओं के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स किए गए, जिसकी शिकायत पर तलैया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR कर ली है। पुलिस के पास आरोपी का सिर्फ मोबाइल नंबर है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

तलैया पुलिस के अनुसार, मुनब्बर अली खान ने पुलिस में शिकायत की थी। मुनब्बर ने बताया कि उनके धर्म गुरुओं के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। इसमें शादी और बच्चे ज्यादा होने को लेकर लिखा जा रहा है। इस तरह से हमारे धर्म गुरुओं के खिलाफ अशब्द लिखकर हमारी भावनाओं को आहत किया गया है। इससे हमें काफी ठेस लगी है। आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि माहौल न बिगड़े। पुलिस ने मुनब्बर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR कर ली है। पुलिस के पास आरोपी का मोबाइल फोन नंबर है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

एक संस्था के नाम पर वीडियो बनाकर वायरल किया

मुनब्बर ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी संस्था के नाम से वीडियो और आपत्तिजनक कमेंट्स वायरल किए जा रहे हैं। इसमें उनकी संस्था कोई लेना-देना नहीं है। उनकी संस्था का नाम जबरन लिया जा रहा है। इससे उनकी संस्था का नाम खराब होने के साथ ही भावनाओं को ठेस पहुंची है।

पुलिस की सोशल मीडिया ऐसे मामलों पर इस तरह से काम करती है

भोपाल पुलिस की एक सोशल मीडिया टीम है। टीम का काम सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अफवाह और धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत कमेंट्स और पोस्ट्स पर नजर रखना है। पुलिस इस तरह के मामले में आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी करती है।