भीकनगांव नगर परिषद CMO और ARI को इंदौर लोकायुक्त ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। CMO मनोज गंगराड़े और ARI नीरज रावत ने 2.50 लाख रुपए के भंगार नीलामी में विक्रेता से कमीशन की मांग की थी। विक्रेता की शिकायत पर लोकायुक्त ने मामला संज्ञान में लिया और सोमवार सुबह नगर परिषद कार्यालय में दबिश दे दी।

लोकायुक्त DSP प्रवीण कुमार बघेल के अनुसार नगर परिषद भीकनगांव के सीएमओ मनोज गंगराड़े और सहायक राजस्व निरीक्षक नीरज रावत को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। फरियादी के अनुसार उसने नगर परिषद से 2.50 लाख रुपए का भंगार नीलामी प्रक्रिया के तहत खरीदा था। जिसमें 30 हजार रुपए का कमीशन इन अफसरों के द्वारा मांगा गया। लोकायुक्त टीम की कार्रवाई की जारी है।