नई दिल्ली। पिछली बार की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद़देनजर सबसे पहले पहली सूची जारी कर दी है। आप द्वारा जारी की गई इस सूची में 22 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। 'आप' नेता संजय सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप की दूसरी सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी। इस सूची में चार पूर्व मंत्री भी शामिल हैं, जिनपर केजरीवाल ने दोबारा दांव खेला है। इसमें सोमनाथ भारती का भी नाम शामिल है। इसके अलावा आठ ऐसे विधायकों को भी पार्टी ने टिकट दिया है जो पिछली बार अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं। हालांकि इस सूची में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल नहीं है।

गौरलतब है कि आप इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ पुराने विधायकों का टिकट काट सकती है। इसको लेकर आप नेताओं में सुगबुगाहट तेज हो रखी है।

 

 

 

 

 

संजीव झा बुराड़ी
संदीप सुल्तानपुरी माझरा
अनिल बाजपेयी गांधीनगर
अतुल गुप्ता विश्वास नगर
जरनैल सिंह तिलकनगर
सोमनाथ भारती मालवीय नगर
कमांडो सुरेंदर दिल्ली कैंट
गिरीश सोनी मादीपुर
विशेष रवि करोलबाग
सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश
मनोज कुमार कोण्डली
जगदीप हरिनगर
राजेश जनकपुरी
गुलाब सिंह मटियाला
विजेंद्र गर्ग राजेंद्र नगर
भावना गौड़ पालम
एनडी शर्मा बदरपुर
जितेंद्र तोमर त्रीनगर
कपिल मिश्रा करावल नगर
बंदना कुमारी शालीमार बाग
सतेंद्र जैन शकूरबस्ती