भोपाल । राजधानी में पु‎लिस की लापरवाही के चलते चोरों की पौ बारह होने लगी है। बीते चौबीस घंटों में चोरों ने राजधानी में दो लाख से ज्यादा के वाहन चुरा ‎लिए और पु‎लिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।  पुलिस ने थानास्तर पर केस दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक किसी चोर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। 24 घंटे में शहर से करीब दो लाख रुपये कीमत के वाहन चुराए जा चुके हैं। इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार पिपलानी के छत्रसाल नगर से नरेंद्र परिहार की मोटर साइकिल चोरी हो गई। वह अपनी बाइक घर के बाहर रखकर अंदर गए थे। बाहर आकर देखा तो वाहन गायब थीं इसी तरह से सूखी सेवनिया के श्यामनगर से सदउदीन की बाइक को अज्ञात चोर चुराकर ले गया। ऐसे ही खजूरी सड़क में ग्राम पिपलिया धाकड़ से अर्जुन नगर का दो पहिया वाहन चोरी हो गया तो ईंटखेड़ी थाने के इस्लाम नगर रजा मोहम्मद की बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने चारों मामलों में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी गए वाहनों की कीमत करीब दो लाख रुपये है। चोरों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी का कहना है कि वाहन चोरी की वारदात में बाहर का गिरोह सक्रिय है। जो लगातार वारदात कर रहा है। जल्द ही इस गिरोह को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद करेंगे। इधर, पुलिस ने दो दिन पहले एक सीहोर के गिरोह को गिरफ्तार कर आठ बाइक बरामद की थी। राजधानी में वाहन चोरी के अलावा चार सूने मकानों के ताले तोड़कर बदमाश  जेवर ले उडे।  जिन मकानों के ताले टूटे हैं ,उनमें निशातपुरा सुपर स्टेट कॉलोनी करोंद में शांतनु चौरसिया के सूने मकान से सामान चोरी किया। इसके अलावा रातीबड़ में एक निर्माणाधीन मकान से नल की टोटियां चोरी हो गई। कोलार और मिसरोद में मकानों के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए।