
बलिया । जिले में सड़क किनारे खड़े होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे आठ लोगों को शुक्रवार की रात एक निजी एंबुलेंस ने रौद दिया। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर एक की मौत हो गई। शनिवार की सुबह विरोध में ग्रामीणों ने राजधानी रोड को जाम कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास से जाम समाप्त हो सका। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शुक्रवार की रात पूर्व मंत्री घूरा राम की पुण्यतिथि पर बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जानकारी के मुताबिक रात करीब 10 बजे कुछ लोग मुख्य सड़क के किनारे खड़ा होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आंनद ले रहे थे। इसी बीच बलिया की ओर आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने आठ लोगों को रौद दिया। इस हादसे गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव निवासी राजा भारती (21), मनीष (18), सीताराम चौहान (18), इसी थाना क्षेत्र के अंदौर निवासी पहाड़पुर का सफाई कर्मी देवेंद्र यादव (35), अनीश यादव (17), पहाड़पुर निवासी हृदयानंद यादव (37) के अलावे कई अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पीएचसी चिलकहर पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद राजा भारती की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल मनीष को वाराणसी भेज दिया। घटना के बाद वापस बलिया की ओर भाग रहे एंबुलेंस का पीछा कर ग्रामीणों ने फेफना रेलवे क्रासिंग के पास से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।