
आगरा । बेखौफ बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के आगरा के मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में शनिवार को 17 किलो सोना और पांच लाख की नकदी दिनदहाड़े लूट ली। वारदात के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने घटना के दो घण्टे बाद ही लूट में शामिल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली। पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर एक बजे के करीब कमला नगर के सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में हथियारबंद बदमाश घुस गए। अंदर आते ही बदमाशों ने वहां मौजूद स्टॉफ को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। कुछ लोगों ने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सोने के सारे जेवरात लूट लिए। बदमाश करीब 20 मिनट तक गोल्ड लोन कंपनी की शाखा रहे। उन्होंने ज्वैलरी के अलावा वहां रखे पांच लाख रुपये भी लूट लिए। इसके बाद बदमाश कंपनी के कर्मचारियों को अंदर बंद कर बड़ी आसानी से फरार हो गए।
बदमाशों के फरार हो जाने के बाद कर्मचारियों ने किसी तरह आसपास को लोगों को मदद के लिए बुलाया और बाहर से बंद गेट खुलवाया। घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। दिनदहाड़े शहर में हुई लूट की इतनी बड़ी वारदात की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि 17 किलोग्राम सोना और पांच लाख रुपए कैश की लूट हुई है। अधिकारियों के निर्देश पर पूरे प्रमुख चौराहों की नाकाबंदी कर दी गई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी। वारदात के दो घंटे के अंदर ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों के पास से पुलिस को लूट का सामान भी मिला है। उनके चार साथी फरार बताए जा रहे हैं।