
भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम से भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने पर्दाफाश किया है। 5 लोगों को पुलिस ने गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) से पकड़ा है। आरोपी बेरोजगार युवाओं को टारगेट कर कॉल सेंटर को जगह बदल-बदल कर संचालित कर रहे थे। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व इंडिगो एयरलाइंस के फर्जी लेटर हेड भी बना लिया था। साथ ही, जीएसटी नंबर भी फर्जी बनाया। आरोपियों ने 7 राज्यों में 100 लोगों से करीब 1 करोड़ 20 लाख की धोखाधड़ी कर चुके हैं।
शिकायतकर्ता को अप्रैल 2021 में अज्ञात नंबरों से कॉल आया। कॉलर ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अधिकारी बताया। कॉलर ने राजाभोज एयरपोर्ट पर सिविल डिपार्टमेंट में एक्जीक्यूटिव की नौकरी दिलाने की बात की। इसके बाद पीड़ित से रजिस्ट्रेशन की फीस 2150 रुपए जमा करवाई। उसके बाद लिंक भेजी, जिस पर पेपर भी भेजा गया, जिसे पीड़ित द्वारा पूरा करके जमा कर दिया।
आरोपियों ने पीड़ित को नौकरी के लिए वेरीफिकेशन व ट्रेनिंग के लिए क्रमशः 8240 रुपए लिए। बाद में पीड़ित को व्हाट्सएप पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का ज्वाॅइनिंग लैटर भी भेजा। उसे इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी देने की बात कही गई। नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन, परीक्षा, वेरीफिकेशन व यूनिफॉर्म के लिए कुल 26,140 रुपए खाते में जमा करवाए।
आरोपियों ने एयरलाइंस के नाम से फर्जी लैटर हेड में यूनिफॉर्म मेजरमेंट चार्ट, इनवॉइस कॉपी, ट्रेनिंग कन्फर्मेशन आदि बनवाए। इनमें फर्जी जीएसटी नंबर भी दर्ज किया गया। इस तरह आरोपी हैदराबाद, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए की चपत लगा चुके हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी अतुल, गोविंद व एक अन्य आरोपी गाजियाबाद में कॉल सेंटर चला रहे थे। इससे पहले भी आरोपियों ने इंद्रपुरम गाजियाबाद में कॉल सेंटर चलाया था। कॉल सेंटर में बाकायदा ट्रेनिंग देकर 6 लड़कियां भी रखी गई थीं। अन्य आरोपी लड़कियों को ट्रेनिंग देने, एटीएम से पैसा निकालने व फर्जी खाता खुलवाने, फ्रॉड के लिए फर्जी खाते उपलब्ध कराने का काम करते थे।
यह सामान जब्त हुआ
आरोपियों के पास से 1 कम्प्यूटर मॉनिटर, 1 सीपीयू, 26 मोबाइल फोन, 34 पुराने सिमकार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक और 1 पासबुक व अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
ये आरोपी पकड़ाए
- अतुल कुमार निवासी समृद्धि अपार्टमेंट, नोएडा, उत्तरप्रदेश (वर्ष 2019 हैदराबाद में जॉब फ्रॉड के मामले में अरेस्ट) स्वयं की लॉड्री।
- गोविंद कुमार निवासी इन्द्रापुरम, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश,( वर्ष 2019 में पौड़ी गढ़वाल में जॉब फ्रॉड के मामले में अरेस्ट) स्वयं टूर एंड ट्रैवल्स।
- अभिषेक कुमार झा निवासी इन्द्रापुरम, गाजियाबाद, उप्र ऑफिस बॉय।
- सचिन कुमार निवासी मानेसर गुरुग्राम, हरियाणा मजदूरी।
- जितेन्द्र राठौर निवासी मानेसर गुरुग्राम, हरियाणा, मजदूरी।