
भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान स्पेशल फोर्सेस और तालिबानियों के बीच झड़प के बीच मौत हो गई। वे पिछले कई दिनों से कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में इस संघर्ष को कवर कर रहे थे। अपनी कवरेज की आखिरी रिपोर्ट उन्होंने 13 जुलाई को ट्वीट की थी। इस दौरान एक वीडियो भी पोस्ट किया था। इसमें दानिश अफगान स्पेशल फोर्सेस की गाड़ी में बैठे थे और उनका कैमरा ऑन था। इसी दौरान तालिबानियों ने रॉकेट लॉन्चर से गाड़ी पर हमला किया। दानिश जिस गाड़ी में थे, वो बच गई बाकी 3 गाड़ियां तबाह हो गईं।