बिलासपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति जिला शहर अध्यक्ष मीना आदिल अपने साथियों के साथ पहुंची आदिम जाति कल्याण विभाग बिलासपुर आयुक्त जयसवाल जी से मुलाकात कर छात्र छात्राओं की समस्याओं को रखते हुए वर्तमान में कोविड-19 के दौरान होने वाले कंपटीशन एग्जाम में छात्राओं को रहने की व्यवस्थाओं को लेकर असुविधा हो रही है इस दौरान आयुक्त जयसवाल जी से चर्चा करते हुए बच्चों की समस्याओं को रखा गया जयसवाल जी का कहना है कि जो बच्चे एग्जाम देने आ रहे हैं उन लोगों को अपने तरफ से हम हॉस्टल में रुकने ठहरने थाने रहने की पूर्ण व्यवस्था कर रहे हैं एवं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की सावधानी रखा जा रहा है हॉस्टल बेड किचन सभी जगह सेनीटाइजर किया जा रहा है एवं अभी वर्तमान में हॉस्टल को पूर्ण रूप से खोलने का आदेश नहीं दिया गया है स्कूल और कॉलेज खुलने के दौरान सरकार जैसे आदेश देता है हम उस पर काम करेंगे ऐसा जयसवाल जी ने चर्चा किया है।
चर्चा के दौरान अंतर जाति विवाह को लेकर भी एवं अंतर जाति विवाह के लिए सरकार ने जो योजना अंतर जाति विवाह करने वालों के लिए राशि निर्धारित किया गया है की अंतर जाति विवाह करने पर ढाई लाख रुपए राशि निर्धारित किया गया है अंतर जाति विवाह करने वालों का अभी वर्तमान में 8 लोगों का लिस्ट आया है जोकि उन लोगों को राशि भुगतान कर दिया गया है।
यह बताते हुए वर्तमान में छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के वजह से थोड़ी असुविधा हो रही है क्योंकि कोविड-19 पेसेंस लोगो के लिए कुछ हॉस्टलों को को भी दिया गया है मीना आदिल से चर्चा के दौरान जयसवाल जी ने यह भी बताया है कि वर्तमान में अभी प्रयास के छात्रों के लिए हॉस्टल पूर्ण रूप से खोला जाएगा इस प्रकार चर्चा के दौरान कोविड-19 को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चा किया गया।