बिलासपुर । अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने कोरबा के पुलिस लाईन में अधिकारियो और कर्मचारियों को योगअभ्यास करवाया,उनके ई स योगा क्लास में जिले के एसपी श्री भोजराम पटेल योगा छात्र बन कर शामिल हुए।आईजी श्री डांगी खुद भी योग के द्वारा स्वस्थ रहते हैं और यहि संदेश उन्होंने पुलिसकर्मियों को दिया, आईजी ने कहा कि "योग मांस पेशियों को पुष्ट करता है और शरीर को तंदुरुस्त बनाता है, तो वहीं दूसरी ओर योग से शरीर से फैट को भी कम किया जा सकता है, योग से आप अपने ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल कर सकते है और बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल को घटाता है. डायबिटीज रोगियों के लिए योग बेहद फायदेमंद होना बताए"। गौरतलब हैं कि आईजी से प्रेरणा ले कर कई पुलिसकर्मियों ने अच्छा फिटनेस प्राप्त किया है, कोरबा के ही एक पुलिसकर्मी ने अपना कई किलो वजन कम किया था,जिसको पिछले दौरे में आईजी ने पुरस्कृत भी किया था। आज के इस योगाभ्यास में एसपी कोरबा,एडिशनल एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सम्मलित हुए।
आईजी डांगी बनें योग गुरु, जिले के एसपी, एएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मीयो ने किया योगाभ्यास
आपके विचार
पाठको की राय