बैतूल के आमला में 10 जुलाई को प्रेमिका सहित तीन लोगों को गोलियों से भूनने के बाद सुसाइड करने वाले भानू ठाकुर (तोमर) के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी भानू ने जघन्न हत्याकांड में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया। वो दूसरे प्रदेश से लाई गई थी। हत्यारे भानू ने दक्षिण भारत या महाराष्ट्र से दोनों पिस्टल लेकर आया था। उसके मोबाइल की सीडीआर के आधार पर पुलिस की दो टीमें सोमवार को रवाना हुईं। पिस्टल बेचने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में मंगलवार को बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद खुलासा कर सकती हैं।

इधर हत्यारे भानू के मंझले भाई नागेश तोमर के डिप्रेशन में फांसी लगाकर सुसाइड करने से परिजन नाराज है। मां, बड़े भाई का आरोप है कि भानू के वायरल वीडियो से हुई बदनामी व पुलिस से तंग आकर नागेश ने फांसी लगाई है। सोमवार दोपहर सड़क पर शव रखकर परिजनों ने हंगामा भी किया था। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन ने शव का अंतिम संस्कार किया।

बता दें कि 10 जुलाई को आमला में भवानी नगर में सराफा व्यापारी के घर में घुसकर हत्यारे भानू ठाकुर ने अपनी प्रेमिका बरखा सोनी, बंटी सोनी और पड़ोसी लक्की पाल को गोलियों से भूनने के खुद के सिर पर गोली मार सुसाइड कर लिया था। मामले में भानू का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने अपनी जिंदगी बर्बाद होने व यह कदम उठाने का जिम्मेदार प्रेमिका बरखा को ठहराया था। साथ ही पिस्टल बोड़खी से राकेश हारोड़े से लेकर आना बताया था।

पुलिस ने राकेश हारोड़े से पूछताछ की। एसपी ने कहा राकेश भी मृतका युवती का प्रेमी था। हमने राकेश का बैकग्राउंड निकाला। उसके बीच कोई कनेक्शन नजर नहीं आया। राकेश नल-बिजली फिटिंग करता है। उसे फंसाने के उद्देश्य से मृतक भानू ने वीडियो में राकेश का नाम लिया। भानू ट्रक ड्राइवर था, जो दक्षिण भारत के राज्यों और महाराष्ट्र नागपुर जाता था। मोबाइल की सीडीआर जांच की। इस आधार पर हमने टीम रवाना की। मंगलवार तक टीम लौट आएगी। पिस्टल के संबंध में जल्द खुलासा होगा।

गोलीकांड का आरोपी मृतक भानू ठाकुर के भाई नागेश की आत्महत्या के बाद सोमवार को सड़क पर शव रख हंगामा किया गया। परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तंग करने का आरोप लगाया। करीब आधा घंटे से ज्यादा हुए घटनाक्रम में हंगामा करने वालों में गुंडा तत्व भी शामिल रहे। जिलाबदर, नाबालिग को बंधक बनाकर देह व्यापार करने, दैहिक शोषण का आरोपी पप्पू उर्फ शरद जायसवाल निवासी बोड़खी आमला भी सबसे आगे नजर आया। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया परिजनों को पुलिस के खिलाफ भड़काने आसामाजिक तत्व एक-दाे लोग शामिल हुए। इनमें पप्पू जायसवाल भी था। थाने बुलाकर उससे पूछताछ करेंगे।