दौसा में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंची पार्टी की प्रदेश महामंत्री व राजसमंद सांसद दीया कुमारी को यूथ कांग्रेस के विरोध का सामना करना पड़ा। इससे मौके पर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक बार तो तनाव की स्थिति बन गई। लेकिन सांसद का काफिला गुजरने के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौके से रवाना हो गए। तब जाकर मामला शांत हुआ।

चला रहे थे हस्ताक्षर अभियान

दरअसल हुआ यूं कि महंगाई के विरोध में जिला मुख्यालय पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल सबलपुरा के नेतृत्व में चौधरी पेट्रोल पंप के सामने हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान भाजपा सांसद दीया कुमारी पार्टी की बैठक में शामिल होने दौसा पहुंच गई, जहां कई जगह स्वागत कार्यक्रमों के बाद उनका काफिला सोमनाथ चौराहे की तरफ बढ़ रहा था कि पेट्रोल पंप के सामने मौजूद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लहराते हुए उनके काफिले के सामने आ गए।

रास्ता रोका तो रॉग साइड से निकले

एकाएक वाहनों के सामने आए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए महंगाई का विरोध जताया तो भाजपा पदाधिकारियों में खलबली मच गई। जहां मौजूद युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी, जितेन्द्र राजावत समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को समझाइश करते हुए काफिले के सामने से हटाया, लेकिन वे नहीं माने तो सांसद की कार को रॉग साइड होकर निकाला गया। इस दौरान युवा कांग्रेस के हरिमोहन आज़ाद, सुभाष गुर्जर, मोईन खान, करतार सिंह, धारा सिंह, बजरंग लाखनपुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।