नई दिल्ली  | डॉलर में मजबूती के बीच वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के चलते स्टॉकिस्टों की बिकवाली के कारण समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई। शेयर बाजार में तेजी के बीच निवेशकों ने पूंजी बाजार में धन लगाया। इसका असर सर्राफा बाजार पर भी पड़ा। हालांकि आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मौजूदा स्तर पर चुनिंदा लिवाली के चलते शुरुआती गिरावट कम हो गई। सोने के भाव गिरकर कई साल के निचले स्तर 25800 रु प्रति दस ग्राम पर आ गए जो इससे पहले यह स्तर 2011 के बाद देखा गया था। डॉलर की मजबूती के चलते विदेशी बाजारों में सोना चार साल के निचले स्तर पर 1130.70 डालर प्रति औंस रह गया।