लखनऊ । उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन त्रस्त है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में इससे राहत मिलने का अनुमान लगाया है। इस दौरान कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानो पर तेज रफ्तार आंधी और बारिश का अनुमान है। इस दौरान कुछ एक इलाकों में गरम चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। गुरूवार को राज्य के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है।