
बिलासपुर । नगर पंचायत बोदरी में जंगली सूअर का आतंक वार्ड क्रमांक 06 मे जंगल से एक जंगली सूअर घुस गया गया है । पूरे समय मोहल्ले में दहशत फैल गया द्य जहा पर शीतला बाई श्रीवास एवं अन्य दो लोगो को घायल कर दिया है जिसमें शीतला बाई की हालत चिंताजनक है,बताया जाता हैं कि लोगो ने उसे भगाने की काफी मशक्कत की हैं पर सफल नही हो सके तुरंत वन विभाग को जानकारी दी गई ।
जिला योजना समिति के सदस्य एवं वार्ड पार्षद के सूचना पर वन विभाग की टीम एस नाथ के नेतृत्व मे मौक़े में आकर पीडि़त महिला के परिवार को नगद 5 हजार रुपये की साहयता राशि प्रदान किया गया एवं रेक्स्यु टीम को जंगली सूअर पकडऩे में समाचार लिखे जाने लगी हुईं थी।