
आरा । बिहार के आरा में टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला मोड़ पर हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बालू कारोबारी को गोलियों से छलनी कर दिया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक को काफी करीब से पांच गोलियां मारी गई हैं।
उसे एक गोली दायें साइड कनपटी में, दूसरी गोली बायें साइड सीने में, तीसरी गोली सीने से नीचे व नाभि से ऊपर बीच में एवं बायें हाथ मे दो गोली मारी गई है। अहले सुबह घटी इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है कि मृतक अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी स्व।यमुना राय का 36 वर्षीय पुत्र राजू यादव है जो पेशे से बालू कारोबारी था और ठेकेदारी का भी काम करता था। इस घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। मृतक के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि राजू हर रोज की तरह आज यानी रविवार की सुबह भी टहलने के लिए निकला था। टहलने के बाद मृतक अपने सपना सिनेमा मोड़ के समीप ठेकेदारी वाले साइड को देखने जा रहा था, इसी दरमियान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और उसे ताबडतोड़ पांच गोलियां मार दी। गोलीबारी की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लिनिक ला रहे थे तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे अस्पताल ले आए जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले गये। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।