जहानाबाद । बिहार के जहानाबाद में शादी के बाद भी अपने प्रेमी से मिलने से नाराज युवती के पिता ने उसकी हत्या कर दी और शव गांव से बीस किलोमीटर दूर फेंक दिया। यह घटना शकुराबाद थाना के परासन बीघा गांव की है। युवती की हत्या खुद उसके पिता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कर दी। दरअसल 26 जून को नगर थाना के बभना गांव के समीप दरधा नदी से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था। शव की छानबीन के बाद शकुराबाद के परसन बीघा गांव से मृतका के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। 
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि शव को देखने से  नुकीले धारदार हथियार से हत्या कर नदी में फेंक देने का मामला सामने आया था। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में मृतका की पहचान शकुराबाद थाना क्षेत्र के परसन बिगहा निवासी रामदेव यादव की पुत्री रेशमी कुमारी के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि यह हत्या ऑनर किलिंग का मामला निकला।
दरअसल मृतका की शादी पिछले वर्ष गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा निवासी सूचित के साथ हुई थी लेकिन शादी के चार-पांच दिन के बाद ही वो अपने मायके चली आई थी। 
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह सामने आया है कि मृतका रेशमी कुमारी का प्रेम संबंध शकुराबाद थाना क्षेत्र के ही फौलादपुर निवासी दुलारचंद यादव से चल रहा था। हत्या की घटना से तकरीबन 10 दिन पहले फौलादपुर के ग्रामीणों द्वारा रेशमी तथा दुलारचंद को प्रेम प्रसंग में संलिप्त रंगे हाथ पकड़ कर उसके परिजनों को सौंपा था, जिसे परिजनों ने प्रतिष्ठा का विषय बनाते हुए हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। एसपी ने बताया कि लड़की के पिता ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल मृतका के पिता रामदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।