जयपुर । प्रदेश के सरकारी स्कूलो के विद्यार्थियों  को शिक्षण सत्र 2021-22 में फ्री पाठ्य पुस्तको के वितरण की तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि विद्यार्थी स्कूलो में कब से आना शुरू करेंगे, लेकिन सत्र में शिक्षण के नियमित होने की उपेक्षा के साथ विीााग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दही है।
शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर स्थित राजस्थान पाठृयपुस्तक मंडल के वितरण केन्द्र से पंचायत समिति मुख्यालय स्थित नोडल विद्यालय तक दो चरणों में पाठयपुस्तके पहुंचा रहा है। 27 जुलाई से छह अगस्त तक नोडल विद्यालयों तक निशुल्क पाठयपुस्तके पहुंचाई जायेगी इसी तरह नोडल विद्यार्थियों से पीईईओ तथा शहरी क्षेत्र की स्कूलो में भी निशुल्क पाठृयपुस्तके दो चरणों में वितरित की जायेगी। नोडल विद्यालयों से स्कूलों का वितरण भी दो चरणों में होगा पहले चरण के तहत वितरण की प्रक्रिया चल रही है और सात जुलाई तक किताबे बच्चों को दी जायेगी वहीं दूसरे चरण छह अगस्त से 12 अगस्त तक पुस्तकों का वितरण करने का कार्यक्रम निर्धारित है निदेशालय ने परिवहन के जिला शिक्षा अधिकारियों को पहले से ही सारी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए है। कोरोना काल में पढाई को मद्धेनजर रखते हुए अब शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में बच्चो को उनके कोर्स से संबंधित पाठयपुस्तकें वितरित की जायेगी विभाग द्वारा 50 फीसदी नई और 50 फीसदी पुरानी किताबे दी जायेगी।