
लखनऊ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि समाज के वंचित तबके की आवाज हमेशा कांग्रेस रही है। उन्होंने कहाकि कांग्रेस वंचित तबके की हर जांत्ति वर्ग के उत्थान के लिये गम्भीरतपूर्वक कार्य करती रही है। आज देश व प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहे है। समाज के वंचित वर्ग की पीड़ा सत्ता की समझ मे नहीं आ रही है उसकी गलत नीतियों के कारण उत्पीड़न बढ़ रहा है।
रविवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित पाल, बघेल, धनगर समाज के महासम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों की हर स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करेगी, पाल बघेल व धनगर समाज की समस्याओं के निराकरण की चिंता है। उनकी भागीदारी राजनीति व नौकरियों में बढ़े समाज का विकास हो इसके लिये कांग्रेस के प्रयासों में कोई कमी नही आने पाएगी। उन्होंने पाल, बघेल, धनगर समाज को भरोसा देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी आपकी सशक्त भागीदारी होगी क्योंकि कांग्रेस कभी जातिय वर्गीय आधार पर दूसरे दलों की तरह भेदभाव में विश्वास नही करती है। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगो को साथ लेकर चल रहे है, प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हो यह सुनिश्चित करना कांग्रेस का काम है।