
जोधपुर । पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में अब किसानों को बिजली कनेक्शन के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। जोधपुर डिस्कॉम ने इसी महीने 9400 कृषि बिजली कनेक्शन देने पर काम शुरू कर दिया है। जोधपुर डिस्कॉम के अंतर्गत 10 जिलों में हजारों किसान खेती के लिए बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड राशि जमा करवा चुके थे, लेकिन 6 महीने तक डिस्कॉम कनेक्शन देने में काम आने वाला सामान नहीं होने के चलते कनेक्शन नहीं दिया जा रहा था। पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ प्रदेश के तीनों डिस्कॉम में 65000 किसान बिजली कनेक्शन के लिए डिस्कॉम के चक्कर लगा रहे थे।
जोधपुर डिस्कॉम का दावा है कि किसी प्रकार के सामान की कमी नहीं है और जुलाई में ही 9400 कृषि विद्युत कनेक्शन जारी किया जाएगा। मुख्य अभियंता मुख्यालय पीजे धोबी ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के पास पर्याप्त मात्रा में आवश्यक सामान लाइन मटेरियल उपलब्ध है। सब स्टेशन के फेब्रिकेशन का कार्य जोधपुर बीकानेर बाड़मेर जोन स्तर पर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास कर रहे है।
बता दें कि जोधपुर डिस्कॉम ने जुलाई महीने में ही 9400 कृषि बिजली कनेक्शन देने का ऐलान कर दिया है। जोधपुर जिले के 3000 ,पाली के 500, सिरोही के 300, जालौर के 400, बाड़मेर के 100, जैसलमेर के 600, बीकानेर, चूरू व हनुमानगढ़ के 1000 और श्रीगंगानगर के 600 किसानों को इसी महीने बिजली कनेक्शन जारी होंगे।