लखनऊ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस  के दामो में लगातार इजाफा होने से मालभाड़ा बढ़ने से इसका असर आम उपभोक्ताओ व आवश्यक वस्तुओं पर जबर्दस्त तरीके से पड़ रहा है, सरकार के आंकड़ों के मुताबिक कारपोरेट टैक्स, एक्साइज टैक्स से अधिक पेट्रोल,डीजल से टैक्स वसूल रही है,जिसकी मार से महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है और सरकार उसको नियंत्रित करने के लिये कोई प्रयास नहीं कर रही है बल्कि उसका पूरा जोर पेट्रोलियम पदार्थों के माध्यम से भारी टैक्स वसूली कर उस धन को अपने पीआर पर तेज गति से खर्च करना है। यह जनता के धन की खुली लूट है। किसानों की आय दोगुना करने का वादा करने भाजपा सरकारों ने खेती के साथ किसानों की आर्थिक स्थित कमजोर करने का घोर अपराध कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारियों के लिये सुल्तानपुर में आयोजित जोनल प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन में किसानों के साथ आमजन को महंगाई की गहरी पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण चैतरफा आर्थिक संकट से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। किसान आत्महत्या आंदोलन करने के लिये विवश है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बाजार पर सरकार के संरक्षण में कारपोरेट का नियंत्रण स्थापित हो चुका है। वही कोरोना कहर में सरकार की गलत नीतियों ने बेरोजगारी दर बढ़ाकर बड़ा संकट उत्पन्न कर दिया है। सरसो के तेल में मानो आग लग गई है। उन्होंने कहा कि सात जुलाई से महंगाई के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन के लिये कांग्रेसजन तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार हर मोर्चे पर विफल होकर जनता को केवल गुमराह कर ठगने का काम कर रही है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की जनता को ठगने के षड्यंत्र से बचाने के लिये प्रतिबद्ध है और जनता के मुद्दों पर चुप बैठने वाली नही है।