
बिलासपुर । बिल्हा ब्लॉक के ग्राम मटियारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा भविष्य इन वृक्षों के बिना कुछ भी नही है जीवन की वर्तमान और भविष्य हमारी परछाईयां इन वृक्षों पर झलकती हैं। हम रहे या न रहें आने वाला कल इन वृक्षों को देखकर याद करेंगे एक वृक्ष की कीमत क्या होती हैं वो हमने आज जान पाया हैं , इस महामारी कोरोनाकाल समय में जिनको खोया है वह कभी भूलें नही भुला सकते हैं
मटियारी के सब स्टेशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम के इस अवसर पर बिल्हा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर,जिला महामंत्री अवधेश अग्रवाल,राजेंद्र अग्रहरि, राकेश अग्रहरि,मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप,कृष्णा यादव,राजेंद्र सूर्यवंशी,रामकिशोर जायसवाल, अश्वनी यादव सहित भाजपा मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे।