बगहा । बिहार के बगहा से बहने वाली गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई हैं। इस नाव में कुल 9 लोग सवार थे। सभी लोग बगहा के कैलाश नगर घाट से दियारा जा रहे थे। इसी दौरान अचानक नाव नदी में खड़े पोल से टकरा कर पलट गई। नाव पलटने की सूचना के बाद स्थानीय नाविकों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया। नाव पलटने की इस घटना के बाद से अभी भी दो लोग नदी में ही लापता हैं जिनकी तलाश हो रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।