
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर एक बार फिर सूबे की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव नहीं बल्कि ‘लोकतांत्रिक क्रांति’ होगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार सुबह ट्वीट में कहा कि ‘‘आज की विघटनकारी, रूढ़िवादी और नकारात्मक राजनीतिक सत्ता के विरुद्ध एकजुट हुए शोषित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, अपमानित दलित, वंचित, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं की नई राजनीति जन्म ले रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं बल्कि लोकतांत्रिक क्रांति होगी।’’